Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, सियासत के गलियारों में यह चर्चा तेज है कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को वापस टिकट दे सकते हैं। वरुण गांधी को भी सपा की ओर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जा सकता है।
मीडिया ने जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से पूछा कि क्या सपा स्वामी प्रसाद को टिकट देगी? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या स्वामी प्रसाद कभी सपा छोड़कर गए थे? साथ ही उन्होंने स्वामी प्रसाद के इस्तीफे के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी कमेटी इस पर विचार कर रही होगी। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता।
बता दें कि बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव के लिए कहा था कि उन्हें उनसे कोई शिकायत नहीं है। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से इस बार वरुण गांधी भी चुनाव लड़ सकते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को टिकट देने को लेकर संकेत दिए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि वो वरुण गांधी को टिकट देने पर विचार करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वरुण गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे। अमेठी सीट से वरुण गांधी के पिता संजय गांधी भी चुनाव लड़ चुके हैं।