Lok Sabha Election 2024: देशभर में 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग समाप्त हो जाएगी। वहीं, 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भी आ जाएगा, जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल सत्ता में किसकी सरकार रहेगी। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने सपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को सचेत रहने की अपील की है। साथ ही विपक्ष पर निशाना भी साधा है।
कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े झूठ हैं और इनके बहकावे में नहीं आना है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘मैं आज आपसे एक बेहद ज़रूरी अपील कर रहा हूं। आप सब कल वोटिंग के दौरान भी और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में न आइएगा।’
अखिलेश यादव आगे लिखते हैं कि रअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपावालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव ख़त्म होते ही, वो अपनी ‘मीडिया मंडली’ से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीटों के आसपास बढ़त मिली हुई है, जो कि पूरी तरह से झूठ है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने जा रही है।