अमरोहा के सांसद दानिश अली ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। दानिश अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। सांसद ने सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति बताया है। दानिश इससे पहले राहुल गांधी से भी मिल चुके हैं। कांग्रेस के नेताओं और उनके बढ़ते रिश्तों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस उन्हें अमरोहा लोकसभा सीट का उम्मीदवार बना सकती है।
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद अमरोहा लोकसभा की सीट कांग्रेस के पास आई है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा के सांसद दानिश अली को अपनी पार्टी से निलंबित कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी से निलंबन के बाद उनकी और कांग्रेस के नेताओं के बीच नजदीकियां देखी जा रही हैं।
Honoured to get blessings of epitome of sacrifice, Smt #SoniaGandhi for my 2nd #LokSabhaElection from #Amroha. Her heart beats for India’s poor. It was NAC headed by her that piloted landmark pro-poor & transparency laws like MNREGA, #RTI, Right to Education, Food Security Bill. pic.twitter.com/AAesBjF2FH
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) March 14, 2024
सांसद ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर सोनिया गांधी के साथ पोस्ट करते हुए कहा कि त्याग की प्रतीक सोनिया गांधी का आशीर्वाद लेकर बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। इनका दिल देश के गरीबों के लिए धड़कता है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NAC) ने मनरेगा, आरटीआई, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा विधेयक जैसे कई ऐतिहासिक गरीब समर्थक और पारदर्शिता कानून बनाए हैं।