माफिया डॉन और नेता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर धावा बोल दिया है। तो वहीं, अंसारी के मौत के बाद कई बड़े राजनीतिक नेता इस मौत का शोक मना रहे है। बसपा अध्यक्ष मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव जैसे उत्तर प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने मुख्तार अंसारी की मौत पर अपना दुख जाहिर करते हुए उसे श्रद्धांजलि दी है। अब मुख्तार अंसारी के निधन पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दुख जताया है।
‘एक्स’ पर पोस्ट करके जताया दुख
ओवैसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा कि,’’ इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैही राजिऊन। अल्लाह से दुआ है के वो मुख़्तार अंसारी को मग़फ़िरत फ़रमाए, उनके ख़ानदान और उनके चाहने वालों को सब्र-ए-जमील अदा करें। ग़ाज़ीपुर की अवाम ने अपने चहीते बेटे और भाई को को खो दिया। मुख़्तार साहब ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया था कि उन्हें ज़हर दिया गया था। बावजूद इसके, सरकार ने उनके इलाज पर तवज्जोह नहीं दिया। निंदनीय और अफसोसजनक।”
आज परिवार के सामने होगा पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि आज परिवार के सामने मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम करने के बाद कड़ी सुरक्षा में मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर लाया जाएगा। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद देर रात इस इलाके का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया।
शुक्रवार की सुबह मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके पोस्टमार्टम में 3 डॉक्टरों को शामिल किया गया है। एक कार्डियोलॉजी, एक सर्जन, एक फिजिशियन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेंगे। अभी तक के प्लान के मुताबिक मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा उसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। उसके काफिले में 26 गाड़ियां शामिल रहेंगी।