अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेले के शुभ अवसर पर 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक हाइवे पर मालवाहक भारी वाहन ट्रक, डीसीएम और ट्रैक्टर के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके चलते यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार कर दिया है। इस दौरान अयोध्या से सटे सभी जिलों में वाहनों का डायवर्जन किया गया है।
दरअसल, कहा जा रहा है कि अयोध्या में भगवान राम के नए विग्रह में विराजमान होने के कारण इस साल रामनवमी के अवसर पर पूरे देश से भारी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच सकते हैं। यही कारण है कि भीड़ कम करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को इस तरह की अपील जारी करनी पड़ी है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने यातायात के रूट में बदलाव किया है।
अगर आप भी अयोध्या आने का प्लान बना रहे है तो एक बार रूट जरूर चेक कर ले
जनपद गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन- गोरखपुर कौड़ीराम, बडहलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जाएगा।
जनपद गोरखपुर, सन्तकबीरनगर बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे डायवर्जन किया जाएगा।
गोरखपुर, संतकबीरनगर, बासी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर जाकर टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग में डायवर्जन किया जाएगा।
जनपद कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरावां मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांद सराय से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा।