Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश के चार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। ददरौल विधानसभा क्षेत्र से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व सीट से ओ पी श्रीवास्तव, गैसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्धी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से श्रवण गौड़ को प्रत्याशी बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पूर्व सीट से प्रत्याशी बनाये गये ओ पी श्रीवास्तव स्थानीय भाजपा संगठन के पदाधिकारी हैं। ददरौल विधानसभा सीट से विधायक मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविंद सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है। गैसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू को टिकट मिला है, जोकि सपा के विधायक शिव प्रताप यादव से पहले चुनाव हार गए थे। उनके निधन के बाद अब फिर से बीजेपी ने शैलेंद्र पर ही भरोसा जताया है।
वहीं, दुद्धी (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से श्रवण गौड़ को उम्मीदवार बनाया है। वह जनजाति मोर्चा के पदाधिकारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक, ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव चौथे चरण में 13 मई को होगा। जबकि
लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर 20 मई, गैसड़ी में 25 मई और दुद्धी में एक जून को वोटिंग की जाएगी।