यूपी के महाराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक भाई-बहन ने ही एक दूसरे के साथ शादी कर ली। दरअसल, मामला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत किए जा रहे सामूहिक विवाह के दौरान ही भाई-बहन ने सात फेरे ले लिए।
ऐसा इसलिए किया गया ताकि योजना के तहत दंपत्ति को सरकार से मिलने वाले पैसे और सामान को फर्जी तरीके से हड़पा जा सके। योजना से मिलने वाले अनुदान और पैसों के लिए दोनों भाई-बहन ने शादी की थी।
पहले ही शादीशुदा थी बहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की की शादी पहले से ही हो चुकी थी। लेकिन, बिचौलियों के बोलने पर लड़की शादी करने के लिए तैयार हो गई। शादी कराने के लिए बिचौलियों ने एक लड़के को भी तैयार कर लिया। लेकिन, शादी वाले दिन लड़का आया ही नहीं। इसके बाद बिचौलियों ने लड़की के भाई से ही लड़की की शादी करवा दी।
अब हुई कड़ी कार्रवाई
मीडिया द्वारा मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने दोनों भाई-बहन के खिलाफ FIR दर्ज किया है। साथ ही शादी का सत्यापन करने वाले सचिव को भी सस्पेंड कर दिया गया।
शादी करने के बाद योजना के माध्यम से दिया गया सामान भी भाई-बहन से वापस ले लिया गया है। साथ ही योजना के तहत मिलने वाले 35 हजार रुपयों पर भी सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है।