Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने यूपी में अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 सीटों के प्रत्याशियों का एलान किया गया है। इतना ही नहीं इस लिस्ट के अनुसार बसपा प्रमुख मायावती ने वाराणसी, संतकबीरनगर, फतेहपुर और फिरोजाबाद सीटों पर अपने उम्मीदवार भी बदल दिए हैं।
बहुजन समाज पार्टी की नई लिस्ट के मुताबिक, बीएसपी ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी की जगह अब सैय्यद नेयाज को अपना प्रत्याशी बनाया है। सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, फतेहपुर से मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, संतकबीरनगर से मोहम्मद आलम और हरदोई से भीम राव आंबेडकर को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। बसपा ने किसी दल के साथ गठबंधन नहीं किया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ । 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों के लिए वोटिंग हुई। पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें तमिलनाडु की सभी 39 सीटें, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड की सभी पांच, महाराष्ट्र की पांच, असम और बिहार की चार-चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश की दो-दो, छत्तीसगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है।