UP News: लखनऊ के अकबरनगर प्रथम में शनिवार को एलडीए व जिला प्रशासन की टीम ने 165 अवैध निर्माणों को गिराया। इस कार्रवाई के दौरान जब कुछ लोग विरोध करने आए तो सुरक्षा बलों ने उन्हें खदेड़ दिया। बीते दिन यानि शुक्रवार को कई परिवार यहां से विस्थापित होते नजर आए। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसंत कुंज में शिफ्ट कराया गया है।
प्रशासन ने अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में अब तक कुल 614 अवैध निर्माण जमींदोज कर दिए हैं। इस कार्रवाई में 12 जेसीबी, 15 वाटर टैंक और 15 पोकलेन मशीनों का इस्तेमाल किया गया है। इस अभियान को सुबह सात से दोपहर दो बजे तक और फिर तीन बजे से रात आठ बजे तक चलाया जा रहा है।
अतिक्रमण के दौरान लोग मकान खाली नहीं कर रहे थे। जब प्रशासन के बार-बार बोलने पर भी लोगों ने सामान बाहर नहीं निकाला तो उन घरों की बिजली काट दी गई, जिसके बाद मकान खाली किए गए।
अकबरनगर में दो दिनों के भीतर 150 से ज्यादा मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। जानकारी के मुताबिक, इन घरों में रहने वाले 500 से ज्यादा परिवारों को बसंत कुंज में पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट दिए जा चुके हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर गुस्सा भी देखने को मिल रहा रहा है।