Hathras Stamped: उत्तर प्रदेश के हाथरस में साकार विश्व हरि के सत्संग के दौरान हुए हादसे में 121 लोगों की मौत हो चुकी है। अब खबर सामने आ रही है कि भोले बाबा के नाम से मशहूर सूरजपाल का मुख्य आश्रम कासगंज जिले के गांव बहादुरनगर में है। इसके अलावा अन्य शहरों में भी बाबा के आश्रम हैं। उनका ऐसा ही एक मकान आगरा में भी मौजूद है। जहां आज भी उनके भक्त जाकर माथा टेकते हैं।
20 साल से बाबा की कुटिया में लगा है ताला
जानकारी के मुताबिक, करीब 20 साल पहले भोले बाबा यानी सूरजपाल इस घर में ही अपने भक्तों से मुलाकात करते थे। फिलहाल कई सालों से यहां पर ताला लगा हुआ है। बाबा के प्रति उनके शिष्यों की आस्था आज भी देखने को मिलती है। कई शिष्य हर दिन बाबा के बंद मकान पर माथा टेक कर जाते हैं।
Hathras Stampede: हाथरस हादसे में घायल लोगों से मिले CM योगी, पूछा हालचाल
महिलाएं भी मकान के सामने बने चबूतरे की साफ-सफाई करने आती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा इस मकान को कुटिया कहते थे और यहां पर अपने शिष्यों से मिलते थे।
बंद मकान के बाहर लगती है भक्तों की भीड़
स्थानीय लोगों का कहना है कि समय के साथ बाबा की प्रसिद्धि बढ़ती गई। इसके बाद वे अपने पैतृक गांव बहादुर नगर चले गए और वहीं अपना आश्रम बना लिया। आगरा में मौजूद बाबा के आश्रम में पिछले 20 सालों से ताला लगा हुआ है। इन 20 सालों में केवल एक बार बाबा और उनकी पत्नी यहां आए हैं।
कुटिया कहे जाने इस आश्रम में ताला लगा होने के बावजूद भी यहां नमन करने वालों की भीड़ लगी रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां मंगलवार और गुरुवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। कुटिया अंदर से बिल्कुल खाली है। भक्त बस इसलिए यहां पहुंचते हैं, क्योंकि बाबा कभी यहां रहा करते थे।
Hathras Accident: FIR में बाबा का नाम नहीं, तो कैसे गई 116 लोगों की जान?