मां लक्ष्मी को लेकर विवादित और अभद्र टिप्पणी देने के खिलाफ सपा के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह आदेश कोर्ट द्वारा दिया गया। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों मां लक्ष्मी को लेकर विवादित और अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर कई विवाद भी हुए। अब कोर्ट ने पूर्व महासचिव को झटका देते हुए पुलिस को उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
कोर्ट के आदेश के बाद वजीरगंज थाने की पुलिस ने पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ केस दर्ज किया। पूर्व महासचिव के खिलाफ IPC की धारा 153(a),505(2) व IT एक्ट 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस मामले की शिकायत रागिनी रस्तोगी ने की थी, जो लखनऊ चौक की निवासी हैं।
दिवाली के दिन एक्स पर किया था विवादित पोस्ट
ये मामला पिछली दिवाली के दिन का है। दरअसल, सपा के पूर्व महासचिव ने ‘एक्स’ पर विवादित पोस्ट करके मां लक्ष्मी के ऊपर टिप्पणी की थी। ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि, ‘4 हाथ, 8 हाथ, 20 हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा नहीं हुआ है। ऐसे में 4 हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?
‘पूरी दुनिया के हर धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चों के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ है। तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?’