इस चुनाव में एक तरफ सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण और विरासत का सम्मान करने वाली भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है। आम आदमी पार्टी अब दागी पार्टी बन चुकी है। यह देश का पहला राजनीतिक दल है, जिसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी हुई थी, लेकिन इसके एक दर्जन नेता भ्रष्टाचार के मामले में ही आज जेल-बेल पर हैं। यह पंजाब की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पंजाब ने समृद्धि के नए मानक गढ़े हैं, लेकिन अब यहां माफिया हावी हो गए हैं। पंजाब का युवा सुरक्षा करने के बाद अपना पसीना बहाकर हरित क्रांति के सपने को साकार करता था। ये सारी बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुधियाना में जनसभा के दौरान कहीं।
यूपी का चुनाव छोड़ यहां आया हूं
दरअसल, लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू और फतेहगढ़ से प्रत्याशी गेजाराम के पक्ष में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि मैं और रवनीत सिंह बिट्टू साथ सांसद थे। वे भले ही दूसरी पार्टी में थे, लेकिन राम मंदिर, देश और पंजाब के विकास की चर्चा करते थे। मैं यूपी का चुनाव छोड़कर लोकसभा चुनाव की अंतिम जनसभा लुधियाना में करने आया हूं। अगर ऐसे युवा के लिए कांग्रेस और आप के मन में सम्मान नहीं है तो पंजाब के लिए भी सम्मान नहीं है। दोनों पार्टियां देश को आतंकवाद की आग में झोंक रही हैं। अराजकता पैदा करना चाहती हैं।
पूरा देश कह रहा, अबकी बार-400 पार
योगी ने कहा कि हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि जिस पंजाब की धरती से गुरु नानक देव ने जाकर अयोध्या में तत्कालीन राम मंदिर का दर्शन किया था। गुरु गोविंद सिंह ने निहंगों की फौज भेजी थी। गुरु गोविंद सिंह महराज ने राम जन्मभूमि के लिए राम अवतार के नाम पर सर्ग लिखा था। गुरुओं के संकल्प को मोदी जी के नेतृत्व में करने में पूरा करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। इसलिए पूरा देश फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार-400 पार कह रहा है। 400 पार की बात सुनकर कांग्रेस और आप को चक्कर आता है, क्योंकि इनके पास इतनी सीटों पर लड़ने की क्षमता ही नहीं है।
सत्ता की लालसा में करतारपुर साहिब को भूल गई थी कांग्रेस
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता की इतनी लालसा थी कि गुरु नानक देव की पावन स्थली करतारपुर साहिब को यह लोग भूल गए थे। मोदी जी ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर भारत के गौरव को बढ़ाया और गुरु परंपरा को सम्मान दिया। सनातन की ढाल बनकर गुरु तेगबहादुर ने शहादत दी थी। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों ने खुद को बलिदान कर दिया था।
यूपी के सीएम आवास पर गुरुग्रंथ साहिब को सिर पर ले जाकर कराते हैं कीर्तन
योगी ने कहा कि यूपी में आने के बाद 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। यूपी के सीएम आवास पर गुरुग्रंथ साहिब को सिर पर ले जाकर कीर्तन कराते हैं। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है, क्योंकि यह विरासत को सम्मान और भारत की सुरक्षा कर रही है। अब दुनिया का कोई दुश्मन भारत की सीमा का अतिक्रमण नहीं कर सकता, लेकिन पहले देश में जगह-जगह आतंकी विस्फोट होते थे। हम कांग्रेस सरकार से कहते थे कि आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दो, लेकिन यह सीमापार का आतंकी कहकर बहाना बनाते थे।
सरकार बनने पर पंजाब को 48 घंटे में माफिया मुक्त करेंगे
सीएम ने अपील की कि रवनीत सिंह बिट्टू को चुनाव जिताकर भेजिए। इनके साथ यूपी का बुलडोजर भेज दूंगा, जिससे यहां के माफिया को वैसे ही रौंदने का कार्य करेगा जैसे यूपी में हुआ है। 2017 के पहले जो माफिया यूपी में समानांतर सरकार चलाते थे, जिनके कारण संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का प्रोटोकाल समाप्त हो जाता था। आज वहां माफिया मिट्टी में मिल गया। यूपी में आज गैंगस्टर, यूपी, कैटल, भूमाफिया नहीं है। वहां नो कर्फ्यू, नो दंगा है, क्योंकि वहां सब चंगा है। पंजाब में अगली सरकार भाजपा की लेकर आएंगे और 48 घंटे के अंदर माफिया मुक्त करके गुरु की वाणी की भूमि बनाने का कार्य करेंगे।