लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कैराना और सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना ही कहा कि प्रयागराज का एक माफिया पिछड़ी जाति के व्यक्ति की हत्या करके उसकी प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लेता था, लेकिन हमने उस माफिया की कब्जाई जमीन पर गरीबों को घर बनाकर दिए। वह लोगों को परेशान करता था। अब वह कहां है? सब जानते हैं।
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया वहीं जाएगा, जहां उसकी जगह है। इसके लिए हम कोई समझौता नहीं करेंगे। कोई जेल में है, कोई जहन्नुम में पहुंच गया, और बाकी जो बचे हुए हैं, वे खुद ही ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा पर निकल पड़े हैं।
बता दें कि, इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में हाईवे का निर्माण इसलिए रोका गया, क्योंकि कांट्रैक्टर कमीशन नहीं दे पा रहा था, लेकिन अब यहां हाईवे बन चुका है, जिसका फायदा भी लोगों को जल्द ही मिलेगा। अब महज दो घंटे में ही सहारनपुर से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।