Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में सीएम योगी मंगलवार को जगदीशपुर के मुबारकपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी 2014 में काशी से सांसद बने और वहां जमकर विकास हुआ। अब दुनियाभर से पर्यटक काशी आते हैं। साथ ही सीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा।
दरअसल, सीएम योगी ने अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से पीएम मोदी काशी से सांसद बने हैं तब से वाराणसी की किस्मत पूरी तरह से पलट चुकी है। दस साल पहले की काशी और आज की काशी में जमीन आसमान का अंतर है। उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री अमेठी के लोगों ने भी दिया था, उसने अमेठी के लिए क्या किया? एक कलेक्ट्रेट तक नहीं दे सका, एक मेडिकल कॉलेज तक नहीं मिला। यह सब अब भाजपा की सरकार में मिल रहा है।
वहीं, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ाते थे। अपराधियों को पनहा दिया करते थे। लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से तस्वीर बदली है। बीजेपी सरकार टैबलेट बांट रही है। सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ रही है। कांग्रेस औरसपा दोनों राम विरोधी है। यहां के लोगों के रोम-रोम में राम बसे हैं।