उत्तर भारत में सूरज आग उगल रहा है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। पारा का सितम इस कदर है कि उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, भीषण गर्मी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम का कहना है कि हर स्तर पर गांव हो या शहर बचाव के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। राज्य में अनावश्यक बिजली कटौती न हो, खराब ट्रांसफार्मर, ट्रिपिंग और फॉल्ट जैसी समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हीटवेव (लू) से निपटने के लिए लोगों को जागरूक रहने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दिनों दिन बढ़ती गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और की सलाह भी दी है। साथ ही अयोध्या, काशी, मथुरा सभी धार्मिक स्थलों की स्वच्छता का खास ख्याल रखाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का निर्देश है कि राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम कैसा रहेगा इसका दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए। चीड़िया घर में हीट-वेव एक्शन प्लान पर काम किया जाए। साथ ही सीएम ने कहा कि गोशालाओं में पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो।
बता दें, उत्तर प्रदेश में गर्मी अब जानलेवा हो चली है। लगातार रिकॉर्ड बनाते पारे और लू-लपट ने नौतपा के छठे दिन गुरुवार को रिकॉर्ड 166 लोगों की जान ले ली थी। 48 डिग्री के साथ बुलंदशहर सबसे गर्म जिला रहा। दिन तो दिन, रातें भी खूब गर्मा रही हैं।