उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे हैं। दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने सुबह 51 शक्तिपीठों में से एक देवी पाटन मंदिर में पूजा-अर्चना की। देवी पाटन मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम भवनियापुर स्थित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंचे। सीएम ने स्कूल के बच्चों के साथ समय भी व्यतीत किया।
मुख्यमंत्री ने स्कूल की सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम से मिलने के बाद स्कूल के बच्चे काफी खुश नजर आए। मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को टॉफी और चॉकलेट भी दी। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।