लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। ऐसे में दल बदल का दौर भी जारी है। ऐसे में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। गौरव वल्लभ ने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में ज्वॉइन कर ली है। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेता विनोद तावड़े ने उन्होंने पार्टी की सदस्यता दिलाई। जबकि कुछ दिनों पहले ही गौरव ने कहा थ कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर दिल की सारी भावनाएं बता दी हैं।
इस दौरान गौरव वल्लभ ने कहा, ‘मैं अर्थशास्त्र का विद्यार्थी हूं। बड़े समय तक देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं में मैंने अर्थशास्त्र और वित्त पढ़ाया भी है। सुबह से शाम तक वेल्थ क्रिएटर्स को गाली, उन नीतियों को गाली, उदारीकरण, निजीकरण को गाली, वैश्विकरण को गाली..मनमोहन सिंह और नरसिम्हा राव ने जो किया उसे पूरी दुनिया मानती हैं, आप उन नीतियों को गाली दे रहे हैं। कोई बिजनेस करे उसे गाली, कोई विनिवेश करे उसे गाली, एयर इंडिया कोई खरीदे वो गलत.. मुझे लगता है मुद्दों को टैकल करने में कांग्रेस पार्टी के अंदर गैप आ रहे हैं. मैंने चिट्ठी में भी यही लिखा।