Lok Sabha Election 2024: अगर आप शराब पीने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई जगह शराब की ब्रिकी को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। लखनऊ में 18 मई की शाम 6 बजे से 20 मई की शाम मतदान खत्म होने तक शराब, बीयर, भांग की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा चार को जून को परिणाम के दिन भी ठेके नहीं खुलेंगे।
लोकसभा चनाव 2024 के लिए 20 मई को लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। 4 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों की सीमा में आठ किलोमीटर तक 18 मई शाम 6 बजे के बाद और 20 मई को वोटिंग खत्म होने तक शराब, भांग, बीयर आदि की बिक्री नहीं की जा सकेगी।
बता दें, ड्राई डे पर शराब की दुकानें, बीयर शॉप, देसी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ऐसे में होटलों-रेस्तरां में शराब परोसने की भी मनाही होती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के अलावा नेशनल हॉलिडे पर भी शराब की दुकानें बंद रहती हैं।