Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी के दिग्गज जनता को लुभाने के लिए रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। लेकिन आज शाम 6 बजे से सातवें चरण के सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और दुद्धी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी गतिविधियों और अभियान थम जाएगा।
इन सीटों पर होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं। इन सभी 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला हैं।
सबसे अहम सीट वाराणसी
वही, 1 जून को यूपी की जिन सीटों पर मतदान होगा। उनमें सबसे अहम वाराणसी लोकसभा सीट से है, जहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखपुर की चर्चित सीट से भाजपा ने अभिनेता और मौजूदा सांसद रवि किशन को टिकट दिया है। साथ ही उनका मुकाबला सपा नेता काजल निषाद से होगा।
4 जून को आएगा परिणाम
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक छह चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। इसी के साथ ही 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आ जाएगा, जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच सालों तक देश में किसकी सत्ता रहेगी।