Lok Sabha Election 2nd Phase: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को किया जाएगा। ऐसे में आज शाम 6 बजे चुनावी प्रचार थम जाएगा, जिसके बाद कोई भी प्रत्याशी सार्वजनिक सभा नहीं कर सकेगा। इसके बाद 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों के नतीजे भी 4 जून को आएंगे।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर चुनाव हो रहा है, जिसमें 91 उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर और मथुरा सीट पर 15-15 उम्मीदवार हैं। बुलंदशहर में सबसे कम केवल छह प्रत्याशी मैदान में हैं। अमरोहा में 12, मेरठ में आठ, बागपत में सात, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण में होने वाले मतदान वाली 89 सीटों में से 51 सीट जीती थी। एनडीए के सहयोगियों के खाते में 8 सीटें थीं। कांग्रेस के 21 सांसद पिछले चुनाव में विजयी रहे थे। इसके अलावा बची हुई सीटें सीपीएम, बीएसपी और अन्य के खाते में गई थी।