शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 13 जून की रात मात्र सात हजार रुपये के लिए 23 वर्ष की युवती की हत्या उसके पिता ने कर दी। पिता ने बेटी से पैसे मांगे, लेकिन बेटी ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद पिता ने कत्ल को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जांच की शुरुआत में पुलिस का पहला शक युवती पूर्ति के भाई पवन पर गया। हत्या के कुछ घंटे पहले ही वह हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। मृतका की मां वंदना ने भी पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की। जब शुक्रवार की रात पवन घर आया तो उसने पुलिस को पूरा सच बताया।
UP Police ने आउटसोर्सिंग भर्ती को लेकर जारी लेटर पर दी सफाई, जानें क्या कहा
पवन ने बताया कि उसके पिता संजय द्वारा पूर्ति की हत्या की गई है। ये बात उसकी मां ने फोन कर उसे बताई थी। जानकारी के मुताबिक, पूर्ति ने संजय कुमार की अंगूठी 20 हजार रुपये में बेची थी। इसी से वह घर का खर्च चला रही था। घर का खर्च निकालने के बाद उसके पास 7 हजार रुपये बचे थे। संजय ये रुपये मांग रहा था। इसी को लेकर बाप और बेटी के बीच विवाद हो गया।
रात में जब पूर्ति बेड पर सो रही थी, उसी वक्त संजय ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। बेटी की हत्या के बाद संजय ने रोना शुरू कर दिया। रोने की आवाज सुनकर पत्नी वंदना कमरे में आई और उसने चाकू को धोकर अलमारी में रख दिया। संजय अपने क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके ऊपर पहले से ही 16 मुकदमे दर्ज हैं।
UP: स्कूलों में बढ़ाई गईं गर्मियों की छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल