UP School Fees Increased: उत्तर प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की फीस को करीब 12% तक बढ़ा दिया गया है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स सीपीआई ज्यादा होने के कारण स्कूलों ने यह निर्णय लिया है। प्राइवेट स्कूलों ने फीस में प्रति वर्ष 5% बढ़ाया है। इस कारण अब बच्चों के एडमिशन के दौरान लगने वाले चार्जेस भी बढ़ जाएंगे। प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ने के कारण इसका सीधा असर माता-पिता के जेबों पर पड़ेगा। बता दे कि, सरकार का फैसला है कि हर साल यूपी में करीब 10% फीस बढ़ाई जाएगी। लेकिन, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ज्यादा होने की वजह से स्कूलों की फीस में समान्य से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
अभिभावक पहले से ही मंहगाई की मार जेल रहे है। ऐसे में स्कूलों की फीस के साथ-साथ स्कूलों की किताबें, स्टेशनरी और स्कूल ड्रेस के दामों का बढ़ना उनके लिए एक चिंता का विषय बन गया है। अप्रैल से शुरू हुए नए शिक्षण सत्र में बच्चों के हर महीने की फीस में 200 से 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल जो फीस 2850 थी. अब नए शिक्षण सत्र में 3050 महीने कर दी जाएगी।
बता दें कि, राजधानी में करीब 150 प्राईवेट स्कूल हैं। इनमें से कुछ स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए बच्चों को 20 हजार से 38 हजार से ज्यादा की फीस भरनी पड़ती है। तो वहीं, 10वी क्लास में एडमिशन लेने के लिए 20,500 से 65 हजार रुपये तक की फीस ली जाती है।