यूपी के गोंडा में गुरुवार को ट्रेन हादसा हो गया। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गए। इस कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकले। इस दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब रेलवे ने ऐलान किया है कि ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
दरअसल, गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतींगज के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8-10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में लगभग चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। वहीं, पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का कार्य में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। यहां 15904 नंबर गाड़ी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। पौने तीन बजे के करीब 8-10 डिब्बे अचानक से पटली से उतर गए, जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया।
सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।