Fire Breaks Out In UP Hospital: उत्तर प्रदेश के बागपत में सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने की घटना से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। हालांकि, अस्पताल में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी आग
बागपत के बड़ौत शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में आग लगने से हंगामा मच गया। हादसा सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हुआ। उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगने से पूरे परिसर में भगदड़ मच गई। इस दौरान अस्पताल में 12 मरीज मौजूद थे। सभी मरीजों को उनके परिजन और हॉस्पिटल स्टाफ ने बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला, फिर उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया।
तीसरी मंजिल पर भरा था कबाड़
हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आगजनी की घटना की कड़ी जांच के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि सोमवार की सुबह हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी, जिस पर काबू कर लिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कबाड़ भरा हुआ था।
तीसरी मंजिल की नहीं थी एनओसी
जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि अस्पताल की सिर्फ दो मंजिल की एनओसी थी। हॉस्पिटल की जिस तीसरी मंजिल पर आग लगी, उसकी एनओसी नहीं कराई गई थी। फायर विभाग ने इसके लिए 15 दिन पहले एक नोटिस भी जारी किया था। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि अस्पताल में आग बुझाने के उपकरण रखे हुए थे, लेकिन उनका इस्तेमाल करना कोई नहीं जानता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।