देशभर में गर्मी का सितम जारी है। हर रोज भीषण गर्मी पड़ने से लोगों की हालत खराब हो रखी है। कुछ ऐसा ही नजारा यूपी में भी है। यहां हीट स्ट्रोक और भीषण गर्मी का खतरा दिनों दिन बढ़ने लगा है। तेज धूप के कारण कई लोग बीमार हो रहे हैं और लगातार अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। जी हां हाथरस में जब सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीड़ी खुली तो ढाई हजार से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल पहुंच गए। आलम ये है कि आज अस्पताल के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी है।
हाथरस के जिला अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या कम है। ऐसे में हर डॉक्टर के केबिन के साथ ही पर्चा, दवा और पैथोलॉजी काउंटर पर मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं, जिस कारण लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ. नरेश गोयल ने जिला अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक, हाथरस के जिला अस्पताल में 25 डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन सिर्फ 13 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। एक डॉक्टर नाइट ड्यूटी की वजह से मौजूद नहीं थे। इसके चलते जब भी कोई मरीजों अस्पताल में इलाज कराने आता है तो उसे काफी घंटे इंतजार करना पड़ा है। अत्यधिक भीड़ देखकर कुछ मरीज और उनके तीमारदार वापस भी लौट जाते हैं।
इस दौरान मरीजों का कहना है कि भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। बच्चे बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों से भी पीड़ित हो रहे हैं। लेकिन, भीड़ ज्यादा होने के कारण नंबर आने में काफी देर हो जाती है। ऐसे में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।