लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है। ऐसे में उम्मीदवारों को सपोर्ट करने के लिए उनके घरवाले भी मैदान में उतर आए हैं। कहीं बेटा, कहीं भाई तो कहीं पिता वोट मांगते नजर आ रहे हैं। आइए ऐसे प्रत्याशियों पर एक नजर डाल लेते हैं, जिनके सगे-सम्बन्धी उन्हें सपोर्ट करने के लिए चुनावी रण में उतरे हैं।
राजनाथ को सपोर्ट करने आए दोनों बेटों
देश के रक्षामंत्री और बीजेपी के सांसद राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं। राजनाथ लखनऊ सीट से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं। अब उनके बेटे पंकज सिंह और नीरज सिंह उन्हें तीसरी बार जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरे हैं। चुनाव प्रचार में अपने पिता का साथ दे रहे हैं। पंकज सिंह नोएडा से भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
डिंपल को जीत दिलाने आया पूरा सैफई परिवार
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की संसदीय सीट से उनकी बहू डिंपल यादव चुनाव लड़ेंगी। डिंपल को सपोर्ट करने उनका पूरा परिवार एक साथ आया है। डिंपल के खिलाफ बीजेपी ने मैनपुरी सदर से विधायक और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इस लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी।
आदित्य यादव को जिताने के लिए भाई व पिता आए मैदान में
सपा ने आदित्य यादव को बदायूं सीट से उम्मीदवार बनाया है। आदित्य विधायक शिवपाल यादव के बेटे होने के साथ-साथ सपा के दिग्गज नेता भी हैं। पहले बदायूं सीट से आदित्य के पिता शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन बाद में ये सीट आदित्य के खाते में आ गई। अब आदित्य को जिताने के लिए चचेरे भाई और सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव प्रचार में लगे हैं। वहीं, पिता शिवपाल भी मैदान में उतरे हैं।