UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने झूठ बोलकर लड़की से शादी कर ली। दरअसल, इस शख्स ने शादी से पहले अपना धर्म कुछ और बताया। शादी के कुछ दिनों बाद युवती को इस सच का पता लगा। हालांकि, लोक-लाज की वजह से वह पति का घर छोड़ कर मायके वापस नहीं आई, लेकिन युवक ने जब उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तो युवती ने मायके लौटने का फैसला लिया।
बता दें, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की एक युवती का आरोप है कि बरेली के युवक ने उससे अपना धर्म छुपाकर शादी की है। इस बात का पता उसे शादी के बाद लगा। लड़की का आरोप है कि युवक उसे भूखा-प्यासा रखता था और प्रताड़ित करता था। हर दिन की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने मायके जाने का फैसला किया, जिसके बाद आरोपित ने मायके आकर उसे बेरहमी से पीटा। पीड़िता का भाई जब बीच-बचाव करने आया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
बनारसी साड़ी पहनेंगी नीता अंबानी की बहू राधिका, जानें क्या-क्या होगा खास
इस घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी निवासी युवती ने बताया कि कुछ समय पहले बरेली के रहने वाले एक युवक से उसकी शादी हुई। उस समय शख्स ने खुद को हिंदू बताया था। शादी के बाद पीड़िता को युवक की सच्चाई का पता चला, लेकिन लोक-लाज के कारण पीड़िता वापस मायके नहीं गई। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति ने उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
इसके बाद जब लड़की अपने मायके चली गई तो 24 जून की शाम करीब पांच बजे युवक उसके मायके पहुंचा। पति ने गाली-गलौज कर पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया। युवती की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गया।
यूपी में दौड़ती है बिना मरीज वाली एंबुलेस, ये है पूरा सच