Train Cancelled: अगर आने वाले दिनों में आपको सफर करना है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि पूर्वांचल और बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने 10 विशेष ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया है। इनमें ज्यादातर ट्रेन पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने वाली हैं। इस बीच चार ट्रेनों को 1:30 घंटे देरी से चलाया जाएगा।
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
24 जून के लिए 04058 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन, 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष ट्रेन, 05055 लालकुंआ-बरेली सिटी विशेष ट्रेन, 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। वहीं, 25 जून को 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 04010 आनंद विहार-जोगबनी विशेष ट्रेन, 05056 बरेली सिटी-लालकुंआ विशेष ट्रेन, 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन और 27 जून को 04009 जोगबनी-आनंद विहार विशेष ट्रेन को केंसिल किया गया है।
इन ट्रेनों का बदला रूट
24 जून को 05323 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 25 व 26 जून को 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 24 जून को 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी विशेष ट्रेन, 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा विशेष ट्रेन, 25 जून को 05305 छपरा-आनंद विहार विशेष ट्रेन, 26 जून को 04309 गोरखपुर-देहरादून विशेष ट्रेनों को तय रूट गोरखपुर-बस्ती-गोंडा की जगह पर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते से रवाना किया जाएगा।
25 जून को 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 1:30 घंटे, 25 जून को 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 1:45 घंटे, 25 जून को 05324 आनंद विहार-छपरा विशेष ट्रेन 1:45 घंटे देरी से चलेगी। अमृतसर से 21 व 22 जून को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस को 45 मिनट की देरी से चलाया गया।