2nd Phase Of Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में 5 बजे तक का आंकड़ा सामने आ चुका है। इसके अनुसार उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 52.64% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा अमरोहा में 61.89% और सबसे कम मथुरा में 46.96 प्रतिशत वोटिंग हुई।
यूपी की 8 लोकसभा सीटों में मतदान प्रतिशत
अमरोहा- 61.89 प्रतिशत
मेरठ- 55.49 प्रतिशत
बागपत- 52.74 प्रतिशत
गाजियाबाद- 48.21 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 प्रतिशत
बुलंदशहर- 54.34 प्रतिशत
अलीगढ़- 54.36 प्रतिशत
मथुरा- 46.96 प्रतिशत
बता दें, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 76.06% वोटिंग हुई। महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 53% के आसपास मतदान हुआ
3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। तीन बजे तक यूपी में 44.13% मतदान हो चुका है, जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 51.44 प्रतिशत मतदान हुआ।
यूपी की 8 लोकसभा सीटों में मतदान प्रतिशत
यूपी में दोपहर 3:00 बजे तक 44.13% मतदान
अलीगढ़ में 44.08% प्रतिशत
अमरोहा में 51.44 प्रतिशत
बागपत में 42.52 प्रतिशत
बुलंदशहर में 44.54% प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 44.08% प्रतिशत
गाजियाबाद में 41.13% प्रतिशत
मथुरा में 39.45 प्रतिशत
मेरठ में 47.52 प्रतिशत