श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

2.5 करोड़ वोटर… 144 प्रत्याशी, 25658 बूथ; जानें 7वें चरण से जुड़ी बड़ी बातें

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर और जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है। सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य आईडी प्रुफ के माध्यम से अपना मत दे सकते हैं।
Lok Sabha Election | 7th Phase Voting | shreshth uttar pradesh |

Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं। प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर और जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है। सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य आईडी प्रुफ के माध्यम से अपना मत दे सकते हैं।

सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जिसमें 1 करोड़ 33 लाख 10 हजार 897 पुरुष, 1 करोड़ 17 लाख 44 हजार 922 महिला और 1,058 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता गोरखपुर और सबसे कम मतदाता सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम प्रत्याशी देवरिया और वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। आइए जानते हैं किस जिले में कितने मतदाता हैं।

जिले का नामकुल मतदातापुरूषमहिलाथर्ड जेंडरमतदेय स्थलों की संख्याप्रत्याशियों की संख्या
महराजगंज20,04,05010,55,6079,48,3677620848
गोरखपुर209720211,23,8689,73,160174203813
कुशीनगर18,75,2229,85,3788,89,7489618329
देवरिया18,73,8219,91,3418,82,37110918947
बांसगांव18,20,8549,68,2128,52,5558719308
घोसी20,83,92811,03,5519,80,30275212528
सलेमपुर17,76,9829,45,5118,31,4046718729
बलिया19,23,64510,32,9438,90,63963199613
गाजीपुर20,74,88310,91,5929,83,26625203510
चन्दौली18,43,1969,87,6718,55,47550186810
वाराणसी19,97,57810,83,7509,13,6921361909,07
मिर्जापुर19,06,3279,99,5679,06,69169214310
राबर्ट्सगंज17,79,1899,41,9068,37,25231193212

सातवें चरण के चुनाव में कुल 25,658 पोलिंग बूथ हैं, जिसमें से 4165 क्रिटिकल हैं। 14,183 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्कता बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा 3 स्पेशल ऑब्जर्वर, 13 जनरल ऑब्जर्वर , 8 पुलिस ऑब्जर्वर और 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इनके अलावा 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7258 भारी वाहन, 5346 हल्के वाहन और 1 लाख 8 हजार 349 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिए 31,223 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 34,280 बैलट यूनिट और 33,366 वीवीपैट तैयार किये गये हैं।

सभी जिलों में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारी मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है। इसके अलावा, 2304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। सातवें चरण में कुल 288 आदर्श मतदेय स्थल, 100 महिला, 42 दिव्यांग और 56 युवा कार्मिक प्रबंधित मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सातवें चरण में 2 करोड़ 47 लाख 79 हजार 548 मतदाताओं को वोटर स्लिप बांटी गयी है। इसके अलावा, मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के जरिए भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड भी बांटी गई है। सातवें चरण के जनपदों में लगभग 49 लाख 49 हजार 347 परिवारों को वोटर गाइड बांटी गई है। वहीं, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर और जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गयी है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा, 12 अन्य आईडी के जरिए भी वोट डाल सकते हैं। आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों की पासबुक, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड के जरिए अपना मत दे सकते हैं।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

uppsc protest
बैरिकेडिंग तोड़ UPPSC मुख्यालय में घुसे छात्र, डीएम और कमिश्नर भी मौजूद
IND vs SA 3rd T20
IND vs SA: भारत ने अफ्रीका को 11 रनों से दी मात, तिलक ने लगाया शानदार शतक
South Africa vs India 3rd T20
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज, जानें पिच रिपोर्ट
Supreme Court Issues Guidelines To Bulldozer Justice | executive and judiciary | Shresth uttar Pradesh |
सुप्रीम कोर्ट ने 'बुलडोजर न्याय' पर अंकुश लगाने के लिए जारी किए दिशा-निर्देश
Indecency with elderly woman in Air India flight | Shresth uttar Pradesh |
Air India की फ्लाइट में महिला के साथ अभद्रता, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा पत्र
Fatehpur Road Accident | Shresth uttar Pradesh |
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बारातियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में 3 की मौत; 10 घायल