Lok Sabha Elections 2024: साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को तीन जिलों में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले सीएम योगी बिजनौर जाएंगे। उसके बाद, शामली और सहारनपुर के लिए रवाना होंगे। वे 15 दिन में चौथी बार सहारनपुर में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं।
नगीना से ओम कुमार को मिला टिकट
बिजनौर की नगीना सीट से ओम कुमार को टिकट दिया गया है। सीएम योगी जनसभा में ओम कुमार के लिए वोट मांगेंगे। वे दोपहर करीब 1.30 बजे रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे करीब 02:50 बजे शामली पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। शामली की कैराना सीट से प्रदीप कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम योगी जनता से प्रदीप के लिए वोट मांगेंगे।
सहारनपुर में पहली बार रोड शो करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी सहारनपुर में पहली बार रोड शो करेंगे। इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सहारनपुर में मंगलवार को सप्ताहिक बन्दी होने के बाद भी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। रोड शो के लिए सड़क पर लगे तारों की लाइनों को भी हटा दिया गया है। चार घंटे बिजली बंद रहेगी और सड़क पर हुए गड्ढों को भी भर दिया गया है।
सीएम योगी 4 बजे पहुंचे सहारनपुर पुलिस लाइन
सीएम योगी सहारनपुर के लिए करीब 4 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। फिर उसके बाद अग्रवाल धर्मशाला भगत सिंह चौक से कचहरी पुल पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद वहां से खुमरान पुल से शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करेंगे और फिर रोड शो की शुरुआत करेंगे। सीएम योगी खुमरान पुल से होते हुए मोर गंज, शहीद गंज, चौकी सराय, श्रीराम चौक और घंटाघर चौक से होकर गुजरेंगे।