Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण (Fifth Phase Voting) में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। पांचवें चरण का मतदान बेहद अहम है क्योंकि आज यूपी की हाई प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी सीट पर वोटिंग होनी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें लखनऊ, मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, गोंडा, फैजाबाद और कैसरगंज सीट शामिल हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक होनी है।
यूपी की 14 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 131 पुरुष और 13 महिला प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक 15 प्रत्याशी फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम चार प्रत्याशी कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। इन 14 सीटों पर 2.68 करोड़ से अधिक मतदाता है, जिसमें एक करोड़ 44 लाख 5 हजार 97 पुरुष, एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 महिला और 1,080 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।
प्रदेश में भीषण गर्मी (करीब 47 डिग्री तापमान) और हीट वेव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी मतदेय स्थलों में जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं।
- गर्मी से बचने के लिए पूर्ण सावधानी बरती जाए।
- सभी मतदान कार्मिक व मतदाता हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें।
- तेज धूप से बचाव के लिए टोपी, छाता और सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें।
- पानी की बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ORS का प्रयोग करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि मतदान केन्द्रों में ठंडा पानी, महिला एवं पुरुष के लिए शौचालय, दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर और कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है। लू से बचाव के लिए हर मतदेय स्थल पर ORS एवं मेडिकल किट की सुविधा उपलब्ध कराए गए हैं। जनपदों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके।