Lok Sabha Election 2024 BSP: यूपी में बहुजन समाज पार्टी ने एक बड़ा फैसला करते हुए खुद को ‘इंडिया’ गठबंधन से दूर करते हुए अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। यूपी में पिछले लोकसभा चुनावों में अपने अस्तित्व के लिए जूझने वाली बसपा एक नई ऊर्जा के साथ चुनावों में उतरना चाहती है। हालांकि इस बार भी उसकी डगर आसान नहीं है।
बसपा के 7 कैंडिडेट्स
इसी बीच बसपा के अब तक ऐसे 7 कैंडिडेट्स सामने आए हैं जिनके लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद है। हालांकि पार्टी ने आधिकारिक तौर पर ये ऐलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि यही आम चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
5 मुस्लिम समुदाय से हैं
इन उम्मीदवारों में पांच मुस्लिम समुदाय से हैं और ओबीसी वर्ग से हैं। बसपा के स्टेट कोऑर्डिनेटर ने इस बात की घोषणा की है। इस जानकारी के मुताबिक दारा सिंह प्रजापति (मुजफ्फरनगर), अनीस अहमद खान (पीलीभीत), इरफान सैफी (मुरादाबाद), अकील अहमद (कन्नौज), डॉ. मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई (अमरोहा ) और मजीद अली (सहारनपुर) को उम्मीदवार बनाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो मायावती जल्द ही इन नामों का आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं।
बसपा की डगर मुश्किल
हालांकि बसपा के लिए राह आसान नहीं है। हालिया ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी की लीडरशिप वाला एनडीए अपनी विजयी हैट्रिक के लिए पूरी तरह से तैयार है। यूपी की बात करें तो एनडीए के पास 74 सीटें आने का अनुमान हैं। जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुलने के आसार हैं।