UP Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन बचे है। चुनाव के लिए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। तो वहीं उत्तर प्रदेश में हो रहे 80 लोकसभा सीटों के प्रचार के लिए भाजपा ने भी अपनी कमर कस ली है। पश्चिमी यूपी के चुनावी प्रचार के लिए 3 अप्रैल को अमित शाह मुजफ्फरनगर में रैली को संबोधित करने वाले है। इस रैली में अमित शाह के साथ राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) चीफ जयंत चौधरी भी रहेंगे।
वेस्ट यूपी में RLD और BJP का मेल
जयंत चौधरी इससे पहले प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच शेयर कर चुके हैं। चुनाव के मद्देनजर पश्चिम यूपी में आयोजित हो रही इस रैली को काफी अहम माना जा रहा है। ये क्षेत्र काफी संवेदनशील रहा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह और रालोद चीफ जयंत चौधरी सबकी नजरे टिकी हैं।
यहां साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों ने देश को हिलाकर रख दिया था। दो कम्युनिटी के बीच हुए इन दंगों की चपेट में पूरा पश्चिम यूपी आ गया था। साफ तौर पर इसका असर यहां की राजनीति में देखने के लिए मिला। मुजफ्फरनगर में पिछले दो लोकसभा चुनाव में यूपी से BJP सांसद संजीव बलियान ही चुनाव जीत रहे हैं। मुजफ्फरनगर में पहले ही चरण में मतदान होगा।
दूसरे चरण में इन 8 सीटों पर होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ तथा मथुरा में मतदान किया जाएगा। इन 8 सीटों में से 7 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित की गई है जबकि, 1 बुलंदशहर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए लगभग 1.67 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे। इनमें 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला तथा 787 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। वोटिंग के लिए इन क्षेत्रों में कुल 7797 मतदान केंद्र तथा 17,677 पोलिंग बूथ की व्यवस्था की गई है।