Lok Sabha Election 2024 Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में जीत का दरवाजा खोलने का दम रखता है। 80 लोकसभा सीटों वाले इस राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों को देखने के लिए एक तरह जहां उत्सुकता हैं तो वहीं पार्टी ने प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट में यूपी में अपने कैंडिडेट्स को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। सवाल ये है कि लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की दूसरी सूची में यूपी का कोई कैंडिडेट शामिल क्यों नहीं है?
यूपी में उम्मीदवारों को करना होगा तीसरी सूची का इंतजार?
असल में भाजपा ने अब तक दो सूचियों को जारी किया है। पहली सूची में 195 उम्मीदवारों को उतारा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। मोदी वाराणसी से और अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश कवर किए गए थे।
अभी तक जारी हो चुकी हैं दो सूचियां
बुधवार शाम को दूसरी सूची में 72 नाम जारी किए गए लेकिन इसमें यूपी का कोई जिक्र नहीं है। इस सूची में नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अनुराग ठाकुर जैसे हाईप्रोफाइल नाम हैं। जबकि पहली सूची ने 31 केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राज्य मंत्रियों को भी शामिल किया था। जाहिर है यूपी जैसे बड़े सूबे को लेकर इंतजार बढ़ गया है।
जानिए इसके पीछे की वजह
रिपोर्ट तो यह भी कहती हैं कि पार्टी फिलहाल यूपी की तीन सीटों को लेकर एक राय नहीं बना पा रही है। एक सीट वेस्ट यूपी की है और दो पूर्वांचल व अवध की हैं। हालांकि भाजपा की ओर से इन सब बातों को निराधार बताया गया है। पार्टी का कहना है कि जल्द ही चुनाव कमेटी की बैठक होगी और यूपी की सीटों पर भी निर्णय हो जाएगा।
बीजेपी खेमे से जानकारी यही है कि पार्टी अभी कई सीटों पर फैसला करेगा। इस विचार मंथन की प्रगति के बाद यूपी के उम्मीदवारों की लिस्ट भी हमारे सामने होगी। तब तक संभावित उम्मीदवार दिल थाम कर अपना नाम होने का इंतजार कर रहे हैं।