Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले BSP छोड़ आरएलडी में शामिल हुए मलूक नागर अब एनडीए के बिजनौर से प्रत्याशी चंदन चौहान को जीत दिलाने में जुट गए हैं। 39 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब मलूक नागर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मलूक नागर की तरफ से एलान किया गया है कि वो एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, जिसके साथ मलूक नागर बिजनौर के अलग-अलग इलाकों में सभाएं कर रहे हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,टिकटों की घोषणा होने से पहले मलूक नागर ने आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी से बात की थी। बसपा से टिकट कटने की खबरों के बीच मलूक नागर आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन राजनीतिक स्तर पर बात नहीं बनी। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि भविष्य में मलूक नागर को आरएलडी के कोटे से राज्यसभा भेजा जा सकता है ।
बता दें कि, कई बार सांसद रहे मलूक नागर यूपी के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं। 2009 में चुनाव लड़ने के दौरान चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी संपत्ति 85 करोड़ से अधिक थी। वहीं, 2019 में उन्होंने 115 करोड़ की अचल संपत्ति के साथ 249 करोड़ की संपति घोषित की थी । इसके अलावा 2020 में मलूक नागर को इनकम टैक्स की छापेमारी का भी सामना करना पड़ा था। फिलहाल नागर इस बार चुनावी प्रतिस्पर्धा से दूर हैं और एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी में वापस आ चुके है।