यूपी में मानसून के बाद से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक तरफ लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है तो दूसरी ओर
10 जुलाई को अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक, आकाशीय बिजली गिरने से प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा 11 लोगों की मौत हो गई। सुल्तानपुर में 7 और चंदौली में 6 लोगों की जान चली गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इसके अलावा मैनपुरी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हुई। प्रयागराज में भी चार लोगों की आकाशीय बिजली से जुड़ने से मौत की खबर सामने आई है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली की बात करें तो 10 जुलाई को शाम के वक्त आकाशीय बिजली ने काफी तांडव मचाया था। जिले के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
इसके अलावा कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मुनीब बिन्द खेत में काम कर रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर उनकी मौत हो गई है। इसी तरह अलीनगर थाना क्षेत्र के बरूईपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से भैंस चरा रहे दो चचेरे भाइयों, 13 वर्षीय चिंटू और 15 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। वहीं, अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।