Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। सहारनपुर से चुनावी सभा की शुरुआत करने के बाद अब मायावती 22 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर में जनसभा को संबोधित करेंगी, जिसको लेकर बीएसपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। वहीं, सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने पश्चिमी यूपी को एक अलग राज्य बनाने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश सिर्फ अलग राज्य ही नहीं बनेंगे, बल्कि यहां हाईकोर्ट बैंच भी बनाया जाएगा। इसके बाद अब एक बार फिर से विभाजन की बात चुनावी माहौल में गर्मा गई है।
दरअसल, लोकसभा चुनवा में जीत हासिल करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती अब मैदान में हैं। सहारनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि पश्चिमी यूपी में, खासकर मुजफ्फरनगर में हमने कोई भी दंगा नहीं होने दिया। सपा सरकार में जो जाट-मुस्लिम भाईचार बना था, उसे हमने तोड़ा।
मायावती ने कहा कि मैं मुजफ्फरनगर से मुस्लिम प्रत्याशी को लड़ाना चाहती थी, लेकिन लोगों में दहशत इस कदर है कि कोई भी लड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ। फिर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर के मौलाना जमील को टिकट दिया है। देश में भ्रष्टाचार है और देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। कई सालों से मुसलमानों का शोषण हो रहा है। लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बसपा सुप्रीमो मायावती पश्चिम यूपी पर फोकस कर रही हैं। लोकसभा चुनाव में उन्होंने टिकट के बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखा है। जी हां बिजनौर में जाट, कैराना में राजपूत, मुजफ्फरनगर में प्रजापति, सहारनपुर में मुस्लिम को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि मीरापुर के पूर्व विधायक मौलाना जमील को उत्तराखंड के हरिद्वार से उम्मीदवार बनाया गया है।