Lucknow To Ayodhya Train Journey: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त उनके दर्शन के लिए आ रहे हैं। इसी बीच, अब रामलला के भक्तों को उनके दर्शन के लिए लंबी यात्रा नहीं करनी होगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अयोध्या (Lucknow To Ayodhya) के बीच बहुत जल्द केवल 90 मिनट में ट्रेन से सफर पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल यह दूरी दो से तीन घंटे में पूरी होती है। मिशन रफ्तार के तहत लखनऊ से अयोध्या के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ती नजर आएगीं। आगामी दो महीने में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जल्द ही तेज रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ट्रैक स्पीड बढ़ाने को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी बीच मिशन रफ्तार के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रमुख रूटों की ट्रैक स्पीड बढ़ाने को लेकर ग्राउंड लेवल पर काम कर रहा है। वहीं, लखनऊ से कानपुर के बीच ट्रैक स्पीड बढ़ाने का काम पूरा होने पर यहां ट्रेनें तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी। ऐसे ही लखनऊ-अयोध्या रेलखंड का दोहरीकरण, विद्युतीकरण (Electrification) कराया जा रहा है। 130 किमी लंबे ट्रैक पर यह काम अंतिम चरण में है और बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
केवल 90 मिनट में पूरा होगा सफर
गौरतलब है कि वर्तमान में लखनऊ से अयोध्या के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 24 से अधिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अब ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने से प्रभु श्रीराम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ेगी। इसके अलावा, लग्जरी ट्रेनों की भी आवाजाही शुरू होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ से अयोध्या का सफर केवल 90 मिनट में पूरा करने का लक्ष्य है। अभी वंदे भारत ट्रेन करीब दो घंटे में सफर पूरा कर रही है, जबकि बाकी ट्रेनें दो घंटे से तीन घंटे में अयोध्या पहुंच रही हैं।