उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है। लोगों का हाल बेहाल हो रखा है। ऐसे में सभी को जल्द से जल्द मानसून के आने का इंतजार है। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 25 जून के बीच प्रदेश में तीव्र बरसात के आसार हैं, जो मानसून के आने का भी संकेत दे रहे हैं। हालांकि, मौसम वैज्ञानिक 48 घंटे बाद मानसून के आने की तारीखों की घोषणा करेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून जबकि 25 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता और इसका दायरा बढ़ सकता है। वहीं, अगले 48 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों तथा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के शेष हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर से आ रही नमी के प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। इस दौरान आंधी के साथ ही छिटपुट बारिश होने की संभावना भी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में आ रही उत्तरी पश्चिमी हवाओं के कारण बुधवार को दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कानपुर और आगरा को छोड़कर ज्यादातर हिस्सों में तापमान 42 डिग्री से 44.6 डिग्री के बीच रहा।
बता दें, उत्तर भारत में दिनों दिन गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, जिस कारण लोगों की मौत भी हो रही है। इसी कड़ी में नोएडा में मंगलवार को 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इन सभी की मौत लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी।