North India’s Biggest Employment Fair: अगर आप नौकरी की तालाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। युवाओं को नौकरी देने के लिए उत्तर भारत का सबसे बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन बरेली की इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। रोजगार मेला 5 अप्रैल से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य बरेली के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। कहा जा रहा है कि इस मेले के जरिए बरेली के करीब 5000 युवाओं को 100 से ज्यादा कंपनियों में नौकरी दिलाई जाएगी। बता दें कि अब तक यह यूपी में सबसे बड़ा रोजगार मेला है, क्योंकि इससे पहले किसी भी मेलों में एक साथ 5000 से ज्यादा युवों को रोजगार नहीं दिया गया है।
इस मेलें की जानकारी देते हुए इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम ने कहा कि 5 अप्रैल – 6 अप्रैल को आयोजित हो रहे इस मेले के लिए इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी ने काफी तैयारियां की है। 5000 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने के लिए यह मेला लगाया जा रहा है। इस मेले में महिंद्रा जियो, पेटीएम, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां भी आने वाली है। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में 2 दिन तक चलने वाली इस मेलें में करीब 20 हजार से अधिक युवाओं के शामिल होने की उम्मीद हैं। युवाओं को उनके टैलेंट के आधार पर नौकरी और पैकेज मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
इस रोजगार मेले में सिर्फ इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के ही छात्र नहीं बल्कि, बरेली जिले के सभी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए युवाओं का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए युवाओं को इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के अधिकारीक पेज पर जाकर लॉग इन करके आवेदन करना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। https://bareillyjobfest.com/fbclid=PAAaaXEq19ZD6kBsalX7DZwiKhHFN3ZHv7JOGvNwgfcU