यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर ओपी राजभर का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पीला गमछा डाल थाने जाओ देखता हूं कउन दारोगा नहीं सुनेगा। मैं जिस विभाग का कैबिनेट मंत्री हूं उस विभाग में ढाई लाख कर्मचारी हैं लेकिन एक भी जिले में DPRO राजभर जाति का नहीं है।
ओपी राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे अपनी जाति का दर्द भी समझाया। मंत्री जी ने कहा कि मैंने विभाग के ढाई लाख कर्मचारियों में राजभर जाति के अधिकारियों की काफी खोज की, लेकिन मुश्किल से 26 लोग ही निकले, वो भी सफाईकर्मी थे। इसके बाद उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि जब नौकरी निकलती है तो फॉर्म जरूर भरें ताकि उनके समाज के लोग भी अधिकारी बनें।
यह भी पढ़ें- नेम प्लेट विवाद: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद Swami Yashveer ने छेड़ी नई जंग
वहीं, ओपी राजभर आगे कहते हैं कि जब भी दारोगा के पास जाओ तो जरूर 5-6 लोग एक साथ पीला गमछा डालकर जाओ, इसका फायदा यह होगा कि तुम्हारी शक्ल में दारोगा को ओम प्रकाश राजभर दिखेगा, तब देखते हैं कि ‘कउन दारोगा तुम्हारी नहीं सुनेगा। हम एक बार हौंकते हैं तो पूरा प्रदेश हिल जाता है।’
बता दें, ओमप्रकाश राजभर बुधवार को बस्ती दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से बात की, जहां मंत्री जी का अपनी जाति के प्रति दर्द छलक गया। हालांकि, ओम प्रकाश राजभर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।