Bareilly News: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के गांव जोगीठेर में धार्मिक स्थल पर जानवर की कुर्बानी देने की घटना सामने आई है, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा है। इसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोग थाने पहुंचे और थाने को घेर कर जमकर हंगामा किया। इसके बाद बरेली-दिल्ली हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की गई।
बकरीद के मौके पर सीबीगंज के गांव जोगीठेर में धार्मिक स्थल के सामने जानवर की कुर्बानी दी गई। इसका गांव के दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। दो समुदायों आपस में भिड़ गए तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत करने की कोशिश की।
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मामले को शांत कराया। मामला शांत होने के बाद शाम को एक समुदाय के लोग थाने पहुंच गए और आरोपी पक्ष पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कुल आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामले के मुख्य आरोपी इसरार की गिरफ्तारी के बाद गांव वालों का गुस्सा शांत हुआ है। पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत दी है कि गांव में कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाएगी। ये घटना दोबारा न घटे, इसके लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर इसरार, इस्लाम, शफी, अखलाक व इसरार के चार बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसरार को हिरासत में ले लिया गया है।