UP Weather Update: यूपी में प्रचंड गर्मी और उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार यूपी के लोगों को इस भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 मई से पूर्वी यूपी के मौसम में बदलाव होने वाला है। हालांकि, तब तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 31 मई की रात से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग ने एक जून को मेरठ समेत दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई है, जिससे दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है। तापमान में बदलाव होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू से भी राहत मिलेगी।
बता दें, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने पिछले कई वर्षों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आसमान से बरसती आग ने यूपी के तापमान को 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने प्रदेशवासियों का जीना दूभर कर दिया है।
Read More: यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, 49 डिग्री पहुंचा पारा; 16 लोगों की मौत
भीषण गर्मी के कारण 16 लोगों की मौत
मौसम विभाग के मुताबिक, जहां एक ओर गर्मी ने आगरा में चार दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड और मध्य यूपी के चार जिलों में हीट स्ट्रोक के कारण 16 लोगों की मौत हो गई है। इनमें कानपुर में 8, महोबा में 5, हमीरपुर में 2 और कानपुर देहात में एक की मौत की खबर सामने आई है। प्रचंड गर्मी का कहर न केवल आमजन बल्कि जीव-जंतुओं को भी झेलना पड़ रहा है। बांदा जिले में गर्मी की वजह से मछलियों के मरने की भी खबर मिली है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने यूपी के कई जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी कर दिया है।
आपको बता दें, मंगलवार को यूपी के कई जिलों में पारा 47 डिग्री के पार रहा है। इटावा में 45 डिग्री, कानपुर में 47.6, वाराणसी में 47.6, प्रयागराज में 48.2, फतेहपुर में 47.2, उरई में 47.2, झांसी में 49.0, अलीगढ़ में 45.8, आगरा में 48.6 और बुलंदशहर में 46.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।