उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 3,666 करोड़ रुपये की 206 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। ये शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित यूपी कैबिनेट के कई मंत्री शामिल रहे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी ने आज 'विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश' के निर्माण हेतु शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ीं ₹3,666 करोड़ से अधिक लागत की दर्जनों… pic.twitter.com/g4Rtfr0I5u
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 11, 2024
इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन 206 परियोजनाओं की मदद से लखनऊ के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी। इसमें अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी भी शामिल है. इससे देश का रक्षा तंत्र भी मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रिंग रोड के निर्माण से लखनऊ में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। पूरे राज्य को इन परियोजनाओं से फायदा मिलेगा। रिंग रोड के बनने से कानपुर से आने वाले यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए लखनऊ में प्रवेश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा ने ही दुनिया की सबसे चौड़ी सड़क का निर्माण करवाया है। लखनऊ को सशक्त बनाने के लिए विकास कार्य तेजी से हो रहे है। पहले तो भाजपा ने शहीद पथ बनवाया और अब रिंग रोड भी बनवा दिया है।