वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बने हैं। पीएम मोदी 9 मार्च को वाराणसी में सबसे बड़ा रोड शो करने वाले हैं। ये रोड शो बाबतपुर से बरेका तक होने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए 28 किलोमीटर लंबे रूट पर पुष्पवर्षा की जाएगी। पीएम मोदी अपनी कार के रूफटॉप से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी करेंगे।
पार्टी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए सड़क रूट पर 16 प्वाइंट बनाए हैं। उनके भव्य स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा, लहरतारा चौराहे से आगे, मंडुवाडीह चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में लोग आएंगे। इन जगहों पर मंत्रोच्चार के लिए बटुक, डमरू दल और कलाकार भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले पार्टी पदाधिकारियों की सूची BLW में अंतिम रूप से आज जमा की जाएगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल से 9 मार्च की रात काशी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह BLW हेलिपैड से आजमगढ़ में जनसभा के लिए रवाना होंगे।
इससे पहले 22 फरवरी को पीएम मोदी वाराणसी आए थे। उस दौरान पीएम मोदी ने कार में अंदर बैठे ही लोगों का अभिवादन किया था। बता दें कि मोदी 22 फरवरी को सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट से बरेका गए थे और अब कल यानि शनिवार को रात करीब 9.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से चलेंगे। इस दौरान वो कई जगहों पर कार से बाहर आकर लोगों का अभिवादन भी करेंगे।