उत्तर प्रदेश की पुलिस और प्रशासन गैंगस्टर अतीक अहमद के गैंग में शामिल सदस्यों को पकड़ रही है। पुलिस ने गैंगस्टर के खास शूटर और दाहिने हाथ रहे सुधांशु त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। शूटर सुधांशु त्रिपाठी जिसे बल्ली पंडित के तौर पर भी जाना जाता है। जब वो झोले में 10 बॉम भरकर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर-दबोचा।
पुलिस ने चकिया इलाके से बल्ली पंडित को गिरफ्तार किया है, जब वो बम लेकर कहीं जा रहा था। खास बात यह है कि पुलिस ने उसे गैंगस्टर अतीक अहमद के इलाके से ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बल्ली पंडित के पास जो बम था, उसे भी बरामद कर लिया है। फिलहाल वह पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ कर रही है।
20 साल से है गैंग का खास सदस्य
गैंगस्टर अतीक अहमद के दाहिने हाथ रहे सुधांशु त्रिपाठी के उपर हत्या के प्रयास, रंगदारी, अपहरण, बलवा सहित 14 केस दर्ज है। साथ ही उसपर 2005 में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है। बता दें कि वह पिछले 20 सालों से अतीक गैंग से जुड़ा है। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद शाइस्ता परवीन के साथ वो ही गैंग को चलाता था। साथ ही वो अगवा किए गए लोगों की फिरौती की रकम लेने भी खुद ही जाता था।
अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश में पुलिस
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं। किसी को भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है। पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम रखा है, वहीं आरोपी गुड्डू मुस्लिम और साबिर का पता देने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा। लेकिन, पुलिस अभी तक दोनों आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
दरअसल, बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी 2023 पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इतना ही नहीं, जब उमेश पाल अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से निकलकर अपने घर की ओर भागे तो बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर उन पर बम से भी हमला किया था। इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने फौरन स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौंत हो गई थी।
उमेश पाल हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, अशरफ अहमद, शाइस्ता परवीन, अतीक के बेटे असद के साथ-साथ शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सभी आरोपियों में से अब तक अतीक, अशरफ समेत छह आरोपियों को मारा जा चुका है। वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और अशरफ की बीवी जैनब समेत बाकीं आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।