Lok Sabha Election: 26 अप्रैल की तारीख काफी अहम है। इसकी चर्चा रायबरेली से लेकर अमेठी तक है, कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर चुनाव कहां से लड़ेंगे? रायबरेली से अब तक सोनिया गांधी जीती हैं। अब वो राज्यसभा पहुंच चुकी हैं। ऐसे में उनके बाद अब इस सीट से चुनाव कौन लड़ेगा? भाजपा ने अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टिकट दिया है। जबकि रायबरेली में अभी बीजेपी ने कोई भी प्रत्याशी का एलान नहीं किया है।
दरअसल, अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी 15 साल तक सांसदर रहे हैं। लेकिन साल 2019 में यहां सत्ता पलटी और स्मृति ईरानी को लोगों ने काफी पसंद किया। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव भी जीता था। दूसरी ओर राहुल गांधी अब भी अमेठी की जनता को मनाने में लगे हुए हैं। दो महीने पहले ही राहुल गांधी न्याय यात्रा लेकर अमेठी पहुंचे थे। इस दौरान जनता को लगा कि वह उनके लिए दिल छूने वाले दो शब्द कहेंगे। लेकिन यात्रा के दौरान भी कोई खास माहौल नहीं बन पाया।
अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी अब तक सिर्फ पांच सालों में तीन बार ही यहां आए हैं। ऐसे कहना अब गलत नहीं होगा उन्होंने अमेठी को यहां के लोकल नेताओं के भरोसे ही छोड़ दिया है। जबकि रायबरेली हमेशा से ही कांग्रेस और गांधी परिवार का ही गढ़ रहा है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिर 26 अप्रैल क्या कुछ खास लेकर आता है। बता दें कि, अमेठी लोकसभा में विधानसभा की पांच सीटें हैं। दो सीटें पर समाजवादी पार्टी जीत गई और बाकी तीन पर बीजेपी का कब्जा रहा।