Weather Update UP: उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ता जा रहा है, जिस कारण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जताई है। उनका कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही यूपी के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आंधी तो चलेगी। साथ ही कई जिलों में बारिश के आसार भी हैं, जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में तेज धूप लोगों को परेशान कर सकती है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को बिजनौर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, आगरा और मथुरा में बारिश होने की संभावना जताई है। इन जिलों में गरज चमक और तेज हवा चलने की संभावना है।
बारिश बढ़ाएगी किसानों की मुश्किलें
वहीं, मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है। किसान फसल को बचाने के लिए जुटे हैं, क्योंकि गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है। ऐसे में भारी बारिश इन फसलों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। उनका कहना है कि अगर बारिश होती है तो हमारी फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।