Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ गए है। नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। इस बार राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है। वहीं, चुनावी परिणाम आने के बाद से बीजेपी और आरएलडी ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगाना शुरू कर दिया है।
बीजेपी के पूर्व विधायक और नेता संगीत सोम ने राष्ट्रीय लोकदल पर निशाना साधा है। सोम ने कहा कि जो सीट हम अकेले जीत रहे थे, वो भी हार गए। इसके बाद बीजेपी नेता के बयान पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने पलटवार कर दिया है। बता दें, मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान चुनाव हार गए। इसी पर ये टिप्पणी की गई है।
आरएलडी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा, ‘मुजफ्फरनगर सीट पर कुछ लोग व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और निजी कुंठा के कारण राष्ट्रीय लोकदल पर इल्जाम लगा रहे हैं कि RLD बीजेपी का सहयोग नहीं कर पाई है, जबकि सच्चाई ये है कि बीजेपी के कुछ नेता, जिनको जनता ने 2022 में नकार दिया था, वो अपनी विधायकी भी हार गए थे। संगीत सोम जैसे नेता ने जयचंद का काम किया है। संगीत सोम ने इस चुनाव में बीजेपी का खुलकर विरोध किया था, जिसके कारण बीजेपी मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट हार गई है।’
रोहित अग्रवाल ने आगे कहा,’बीजेपी के लोगों को स्वयं की समीक्षा करनी चाहिए। ऐसे जयचंद बनाकर अगर स्वयं ही पार्टी को कमजोर करेंगे तो धरातल पर आपका अस्तित्व जनता छोड़ने वाली नहीं है। आरएलडी और बीजेपी का गठबंधन जैसे ही हुआ था वैसे ही भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासकर पूरी तरह से सुरक्षित हो गई थी, क्योंकि राष्ट्रीय लोकदल का प्रभाव पूरे उत्तर प्रदेश में है। हरियाणा और राजस्थान में भी आरएलडी का प्रभाव है। खासकर पश्चिमी यूपी बीजेपी के लिए एकमात्र चुनौती राष्ट्रीय लोकदल थी।’